बीडी पांडे अस्पताल में यूजर्स चार्ज का ऑनलाइन कर सकते हैं भुगतान

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में ऑनलाइन बिलिंग सुविधा शुरू कर दी है। अब मरीज अस्पताल द्वारा लिए जाने वाले यूजर्स चार्ज का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Advertisement

बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल में अब तक यूजर्स चार्ज का भुगतान नगद ही किया जाता था। कई बार मरीज या तीमारदारों के पास कैश न होने के चलते बाजार जाकर एटीएम या बैंक से पैसे निकालकर भुकतान करना पड़ता था। जिससे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब मरीजों की सुविधा व पारदर्शिता के लिए अस्पताल में ऑनलाइन बिलिंग सुविधा शुरू कर दी गई है। ताकि मरीज या तीमारदार अस्पताल के यूजर्स चार्जर का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सके। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि ऑनलाइन बिलिंग सुविधा से मरीजों को लाभ मिलेगा। बताया कि 29 फरवरी से इसकी शुरुआत कर दी गई है। पहले ही दिन नौ मरीजों ने ऑनलाइन भुगतान किया है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement