बरैली यूनिवर्सिटी क़े वाइस चान्सेलर डॉ के. पी. सिंह द्वारा एस्ट्रोपाठशाला लैब का उद्घाटन

नैनीताल l पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार, मैं शनिवार को एक नई सुबह और नए उत्साह के साथ पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार में एक महत्वपूर्ण क्षण आया,डॉ पी. सिंह कुलपत्ति बेरैली यूनिवर्सिटी ने एस्ट्रोपाठशाला लैब का उद्घाटन किया। यह एस्ट्रोनॉमी लैब एक ऐसी जगह है जहां छात्र सैटेलाइट निर्माण, रोवर निर्माण, रॉकेट, टेलीस्कोप, और अन्य अंतरिक्ष विज्ञान संबंधित अनुसंधान कार्यों पर काम करते हैं। इस लैब में अंतरिक्ष अनुसंधान के काम में प्रयुक्त उपकरण से लैब सुसज्जित है। इस अद्वितीय उद्घाटन समारोह का हाइलाइट था डॉ के. पी. सिंह द्वारा एक हाइड्रो रॉकेट का लांच करके इस लैब का उद्घाटन करना। इस समारोह में पर्वती प्रेम जगती सरस्वती विहार के प्रबंधक श्री श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ. सूर्य प्रकाश और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों भी शामिल थे। इस लैब में छात्रों को स्पैश टाइम फैब्रिक, चंद्रयान-3 मिशन के बारे में, GSLV रॉकेट, विक्रम लैंडर, और प्रज्ञान रोवर के मॉडल्स की जानकारी मिली। इसके अलावा, सौर अवलोकन किया गया और समझा गया कि सूरज ऊर्जा कैसे उत्पन्न करता है। एस्ट्रोपथशाला लैब का निर्माण एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एस्ट्रोपाठशाला प्रोग्राम (एक अंतरिक्ष शिक्षा प्रोग्राम) के तहत किया गया है। एस्ट्रोपाठशाला ने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में शिक्षा प्रदान करने और उन्हें अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में कौशलिक बनाने में मदद की है। इस उद्घाटन समारोह ने छात्रों को अंतरिक्ष विद्या के अद्वितीय दुनिया में एक नई शुरुआत के सपने देखने का मौका दिया, और भविष्य में उनके लिए बेहद रोशन मार्ग दिखाया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement