मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप व एनवाईएस की टीमें फाइनल में पहुंची, एनके आर्य स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

नैनीताल l डीएसए मैदान में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित,
केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 में आज प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।

पहला सेमी फाइनल मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप और झील पार इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने 169 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में झील पार इलेवन की पूरी टीम 96 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें 👉  खुरपाताल प्रत्याशी देवकी बिष्ट ने दाखिल किया नामांकन

दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला एनवाईएस व मॉर्निंग क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें एनवाईएस ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनवाईएस ने 149 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मॉर्निंग क्लब की पूरी टीम 128 रनों पर सिमट गई। एनवाईएस ने 21 रनों से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल 23 फरवरी को मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप और एनवाईएस के मध्य खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

इस दौरान अंपायर जगन चौधरी, मोहित रौतेला मोहम्मद वसीम, मनीष बिष्ट और स्कोरर सूरज रौतेला, धीरज पांडे रहे। प्रतियोगिता के दौरान आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, मोहित आर्या, सतीश उपाध्याय, हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement