डीएसबी में बीए-बीएएसी में दूसरी मैरिट की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
नैनीताल,। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए बुधवार से बीए में दूसरी मैरिट के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम मैरिट में जिन छात्रों का नाम शामिल था, उन्हें प्रवेश के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया था। इधर, बुधवार को दूसरी मैरिट जारी की गई। दूसरी मैरिट सूची में 104 छात्र-छात्राओं को जगह दी गई है। जिनमें से पहले दिन 27 छात्र-छात्राएं ही प्रवेश लेने पहुंचे। प्रवेश के लिए इन सभी को 28 जुलाई तक का समय दिया गया है। बीएससी की प्रथम मैरिट सूची के छात्रों के पास प्रवेश के लिए बुधवार तक का समय था। गणित वर्ग में 74 में से 49 व बीएससी बायो वर्ग में 75 में से 43 छात्रों ने ही प्रवेश लिया। विज्ञान वर्ग के प्रवेश प्रभारी डॉ. सुनील चन्याल ने बताया कि दूसरी मैरिट सूची जारी कर दी गई है। बीए की प्रवेश प्रभारी डॉ. प्रियंका रुबाली ने बताया कि प्रथम मैरिट के 174 में से 77 छात्रों ने ही दाखिला लिया है। बुधवार से दूसरी मैरिट की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीकॉम के प्रवेश प्रभारी डॉ. जीवन सिंह ने बताया कि प्रथम मैरिट के 92 में से 66 छात्रों ने प्रवेश लिया है। छात्रों को प्रवेश के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।