फ्रंट लाइन वॉरियर्स को बांटे आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट
नैनीताल ::::::: आर्ट आफ लिविंग के तत्वावधान में आईएएचवी संस्था के सदस्यों ने सोमवार को बीडी पांडे चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ को में आयुर्वेदिक प्रतिरोधक क्षमता किट का वितरण किया।
संस्थान सदस्य रेशमा टंडन नें कहा कि कोरोना काल के फौरन इस इम्युनिटी किट से बड़ी संख्या में लोगो को फायदा पहुँचा था । जिसके बाद संस्था ने ये फैसला किया कि अस्पतालों में तैनात फ्रंट लाइन वरियरो को इस कीट का लाभ दिया जाए। उन्होंने बताया कि किट में आयुर्वेदिक गुणकारी तत्व शामिल है जो प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है। कहा कि उनकी संस्था सामाजिक कार्यो व ग्रामीण विकास के लिए नही कार्यरत रहती है। उनकी संस्था ने कई ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर आटा पीसने की मशीन समेत अन्य विकास के कार्यो में सेवा देते है। वही उन्होंने बताया कि आने वाले 12-13 मई को संस्था द्वारा बीड़ी पांडेय अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान सदस्य कविता गंगोला डीडीसी मेंबर ज्योति महरा, सुनीता वर्मा पीएमएस के एस धामी, अनिरुद्ध गंगोला, शशिकला पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजद थे।