कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा आयशा सिद्दीकी को डीएसटी भारत सरकार की इंस्पायर फेलोशिप मिली है।

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा आयशा सिद्दीकी को डीएसटी भारत सरकार की इंस्पायर फेलोशिप मिली है। आयशा प्रो चित्रा पांडे तथा प्रो गीता तिवारी के निर्देशन में पीएचडी कर रही है ।खटीमा निवासी आयशा मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी तथा परवीन सिद्दीकी के बेटी है है तथा मेधावी छात्रा रही है और उन्हें बीएससी तथा एमएससी में भी इंस्पायर फेलोशिप मिली थी । आयशा वैरिएशन इन द फाइटोकेमिकल्स कांस टिट्यूंट एंड बायो एक्टिवेटी एक्रॉस डिफरेंट ग्रोथ स्टेजेस ऑफ हिपटीस सुआवेलंस पॉट एंड मेलिसा ऑफिसिनलिस एल फ्रॉम उत्तरा खंड विषय पर शोध करेंगी ।उनकी सफलता पर निदेशक प्रो नीता बोरा,डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो ललित तिवारी,प्रॉक्टर प्रो हरीश बिष्ट,सहित डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर पैनी जोशी,डॉक्टर गिरीश खर्कवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement