पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भीमताल l कुमाऊ विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग द्वारा पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) जागरूकता माह के उपलक्ष में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक “जागरूकता माह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं जागरूकता के लिए एक कदम” रखा गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पीसीओएस के बारे में जागरूक करना, इससे होने वाले खतरों के बारे में जानकारी प्रदान करना, और पीसीओएस के लिए विभिन्न उपचारों के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विभागाध्यक्षा प्रोफेसर अनीता सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “पीसीओएस एक आम समस्या है जो महिलाओं को प्रभावित करती है। इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत जरूरी है। इसके बाद कार्यक्रम की संयोजिका और विभाग की सहायक प्राध्यापिका कुमारी चंद्रकांता ने पीसीओएस के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। एमफार्म तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा पीसीओएस के बारे में एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस शिविर में भीमताल ब्लॉक की लगभग 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष श्रीमती हेमा आर्या, ग्राम प्रधान सोंगांव श्रीमती लीलावती पलड़िया, और श्रीमती राधा कुलियाल आदि शामिल रहे। शिविर में उपस्थित महिलाओं का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष श्रीमती हेमा आर्या ने विज्ञान विभाग का धन्यवाद किया और कहा, “इस महत्वपूर्ण विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भेषज विज्ञान विभाग का आभार व्यक्त किया ।”इस कार्यक्रम में विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर अनीता सिंह, कार्यक्रम की संयोजिका चंद्रकांता, सह संयोजिका श्रीमती प्रिया गुप्ता, श्रीमती अदिति रौतेला, और विभाग के समस्त शिक्षिकाएँ, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष श्रीमती हेमा आर्या, ग्राम प्रधान सोंगांव श्रीमती लीलावती पलड़िया, और श्रीमती राधा कुलियाल आदि मौजूद रहे।