गुड टच और बैड टच पर बच्चों को किया जागरूक
नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पूरे बागेश्वर में बच्चों के लिए गुड टच और बैड टच पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लीगल एडवाइजर चंद्रा भट्ट द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय बामराडी और माध्यमिक विद्यालय बामराड़ी में बच्चों को जागरूक किया गया। कार्यकर्म के दौरान बच्चों को गुड टच और बैड टच किसे कहते हैं, था बताया गया साथ ही खेल और गानों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया। खेल खेल में आनंद लेते हुए जहां बच्चों ने इसे सीखा, वहीं प्राइमरी विद्यालय की हेड अध्यापिका गोदावरी देवी ने कहा की कल से वह रोज बच्चों को गाने के माध्यम से इसका अभ्यास कराएंगी। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया की बाल एवम महिला कल्याण विभाग के साथ मिलकर चलाए जा रहे इस शिक्षा से सुरक्षा अभियान में 50 से अधिक विद्यालय में हजारों बच्चों को संस्था द्वारा जागरूक किया जाएगा।