घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वर्ड कैंसर दिवस के उपलक्ष में पूरे सप्ताह चलाया जागरूकता अभियान

Advertisement


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की प्रेमा सुतेरी और अभिजीत राय द्वारा वर्ड कैंसर दिवस के उपलक्ष में पूरा सप्ताह पिथौरागढ़ सहर के गांधी चौक धर्मशाला लाइन पुराना बाजार चिम्शा नोला टकाना रई धनोरा बस्ते पंडा जाजरदेवल में दुकान दुकान जाकर कैंसर होने के संभावित कारण और उसके बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी सोसायटी की प्रेमा सुतेरी ने हर दुकान दार से यही बात कही की कैंसर अधिकतर धूम्र पान सिगरेट या बीड़ी तम्बाकू पान सुपारी पान मशालो एवम गुटके सेवन से और लगातार शराब पीने के कारण हो रहा है उन्होंने दुकान में काम करने वाले लोगो से अपील की आप लोग इस चीज को न बेचकर एक पिथौरागढ़ के लिए उदाहरण के तौर पर काम करे आए दिन कैंसर की बीमारी के कारण इंसान की मौत हो रही है प्रति वर्ष पूरे विश्व में 10 मिलियन लोगो की कैंसर के कारण अपनी जान गवानी पड़ रही है सोसायटी का लक्ष्य है पिथौरागढ़ को नशा मुक्त बनाकर एसी भयानक बीमारी को जड़ से खत्म करना है सोसायटी कल वर्ड कैंसर दिवस में बस स्टेशन केमू स्टेशन और जगह जगह जाकर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगो को जागरूक करने का काम करेगी सोसायटी संस्थापक अजय ओली जी ने कहा की सोसायटी का प्रयास पिथौरागढ़ को नशा मुक्त बनाने का है सोसायटी उसके लिए लगातार काम करती रहेगी उन्होंने आम जनता से अपील की है की पिथौरागढ़ का हर समझदार व्यक्ति अगर अपने परिवार को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देकर काम करे तो इससे पिथौरागढ़ जल्दी ही नशा मुक्त हो जाएगा फिर ऐसी भयानक बीमारी से बचा जा सकता है इस काम में सोसायटी के गिरीश ओली उनका साथ दे रहे है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement