घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पंडा रामलीला मेले के दौरान लोगो को वोटर कार्ड बनवाने और लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए किया जागरूकता अभियान


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के स्वमसेवक और बच्चो द्वारा पिथौरागढ़ के पंडा ग्रामीण छेत्र में रामलीला मेले के दौरान लोगो को आचार सहिता लगने से पहले अपने वोटर कार्ड बनवाने के लिए संछेप में जानकारी दी और लोगो को आनलाइन घर बैठे किस तरह अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हो इसके बारे में जानकारी दी सोसायटी के बच्चो ने रामलीला मेले के दौरान नुक्कड़ नाटक के द्वारा 400 से 500 लोगो को वोट की कीमत के बारे में जानकारी दी और कहा की इस साल लोक सभा चुनाव में बिना किसी लालच में आकर अच्छे व्यक्ति के लिए वोट देने के लिए जागरूक किया और 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की सोसायटी की टीम लगातार शहर के हर जगह जगह जाकर लोगो को वोटर कार्ड बनवाने और लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है सथानीय लोगो ने सोसायटी की इस पहल की सराहना की सोसायटी के संथापाक अजय ओली ने कहा की सोसायटी लगातार जब तक लोकसभा चुनाव नही हो जाते है सहर के हर वार्डो में और हर ब्लॉक के घर घर जाकर लोगो को मतदान के जागरूक करने का काम करेगी सोसायटी ने इसके लिए कई टीम गठित की जो लगातार पिथौरागढ़ के स्वीप टीम के साथ मिलकर लगातार सहर में अभियान करेगी

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement