अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बैंकों में चलाया जागरूकता अभियान
“
नैनीताल::::: शनिवार को “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के तहत फायर सर्विस नैनीताल की इकाई ने नैनीताल नगर क्षेत्र मे स्थित विभिन्न बैंकों मे उपस्थित स्टाफ को आग से बचाव/रोकथाम तथा अग्निशमन उपकरणों के बारे मे आवश्यक जानकारी देकर पर्चे वितरित किए| साथ ही फायर एक्सटिंग्युसरों के माध्यम से आग बुझाने का डेमो देकर बैंक कर्मियों को जागरूक किया गया | जागरूकता टीम में एलएफएम अमर सिंह अधिकारी, डीवीआर उमेश कुमार, एफएम कुलदीप कुमार, मोहन सिंह, नीरज कुमार समेत बैंक कर्मी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement