जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l बुधवार को उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार एवं सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता देहरादून उमेश्वर सिंह रावत ने स्थानीय स्वाभिमान केंद्र गढी कैंटमैं वरिष्ठ नागरिकों हेतु एक साइबर अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी विषय एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैप के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हर्ष यादव थे l उन्होंने वरिष्ठ जनों का आह्वान किया कि आप मोबाइल का उपयोग करें किंतु सावधानी पूर्वक जहां आपकी सावधानी हटती है वहीं धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति आपके साथ धोखाधड़ी कर लेगा।
वही सचिव ने वरिष्ठ नागरिकों का आह्वान किया की परिवार की कोई भी लड़ाई कोर्ट तक न जाए तो यह हमारे लिए अच्छा होता है।
उपनिरीक्षक साइबर सेल श्रीमती निर्मल भट्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मोबाइल से होने वाले अपराध तथा मोबाइल का दुरुपयोग करने वाले अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके जिस किसी मैसेज पर पिन बताने के लिए आता है इस पिन वाले मैसेज में आप अपना पिन किसी से शेयर ना करें। श्रीमती भट्ट ने 1930 एवं व्हाट्सएप नंबर भी सभी वरिष्ठ जनों में शेयर किया। इस अवसर पर पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा वरिष्ठ जनों का आह्वान किया गया कि आप लोग अपने द्वारा आज के प्राप्त ज्ञान को अपने नाती पोतो तक अवश्य पहुंचाएं।
इस अवसर पर 70 वरिष्ठ नागरिक तथा छानी परिषद के 10 कर्मचारी उपस्थित थे।