उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं की सुगमता से उपलब्धता

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की वार्षिक पुस्तक (Annual Book) के 13वें संस्करण का भव्य अनावरण राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के कर-कमलों द्वारा राजभवन, देहरादून में सम्पन्न हुआ। यह गरिमामयी अवसर हमारे अध्यक्ष, महाप्रबंधक तथा AGM की उपस्थिति में आयोजित हुआ। राज्यपाल द्वारा बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए, सभी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई भी दी गई, जो हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। यह अवसर इस मायने में भी विशेष रहा कि इस वर्ष की Annual Book के *कवर पृष्ठ पर हमारे बैंक के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मैं वित्तपोषण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग, सूरमा”* स्टाफ को स्थान दिया गया है, जो कि प्रेरणास्पद के साथ-साथ यह भी दर्शाता है कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण कर बैंक,ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में प्रतिबद्ध है । यह जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका विकास मिशन के अंतर्गत, महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन में बैंक द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के विजन को साकार करते एसएसपी नैनीताल, युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशे के सौदागर को एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 200 नशीले इंजेक्शन बरामद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement