राहगीर से मोबाइल छीनने का प्रयास, पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
नैनीताल l शहर के तल्लीताल जिला पंचायत रोड में राह चलते युवक से बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बाइक सवार युवक से मारपीट कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तल्लीताल निवासी गोविंद चंद्र जोशी ने शिकायत देकर कहा है कि बीते सोमवार की शाम व सब्जी लेने बाजार की ओर जा रहे थे। जिला पंचायत रोड में बाइक सवार दो युवकों ने जबरन उसका मोबाइक छीनने की कोशिश की। जब उसने दोनों का विरोध किया तो युवकों ने हेलमेट व लात घूसे मारकर उसे बेसुध कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि राहगीरों ने मौके पर पहुंच किसी तरह उसकी जान बचाई। लोगों को देखकर बाइक सवार युवक फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Advertisement