नैनीताल में कदली वृक्ष के नगर आगमन पर नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम चलाया गया

Advertisement


नैनीताल l कदली वृक्ष के आगमन पर सूखाताल में आल इंडिया वीमेनस कान्फ्रेंस के सहयोग से नशा छोड़ो दूध पियो का कार्यक्रम किया गया भारी संख्या में लोगों ने नशे के खिलाफ दूध पियो कार्यक्रम को सराहा गया दूध पियो कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया l
कार्यक्रम में तरूण कान्डपाल नवीन पंत मनोहर कार्र्की नन्दाबलभ भट्ट मुकेश सती सुरेश कुमार मीनू बुधलाकोटी सरस्वती खेतवाल शान्ती मेहरा ममता विस्ट मुन्नी तिवारी सावित्री सनवाल अनुपम कब्डवाल पवन व्यास पूरन मेहरा सूखाताल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल रावत आदि उपस्थित थे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement