नैनीताल की मॉल रोड में एक बार फिर खतरा बड़ा आवाजाही पर लगनी चाहिए रोक, कितनी लागत से होगा मॉल रोड का कार्य देखिए
नैनीताल। नैनीताल की लोवर मॉल रोड अनेक स्थानों पर लगातार धरती जा रही हैl लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सड़क खस्ताहाल हैl माल रोड में रोज नई दरारें देखने को दरारें देखने को मिल रही है। जिसके के बाद लोक निर्माण विभाग सड़क में आई दरार को तत्काल भरने का काम कर रही है लेकिन तेज बारिश में यह डरा रहे हैं फिर से दिख रही हैं। सड़क में दरार को काले तरल पदार्थ, मिट्टी और रेत से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा भर दिया जा रहा है
बता दे कि 18 अगस्त 2018 को लोवर मॉल रोड का करीब 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था। तब इस रोड पर करीब एक माह यातायात बंद रहा था और लोनोवि की ओर से ट्रीटमेंट किया गया लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। एक बार फिर मॉल रोड में 2 इंच चौड़ी हुई दरार पड़ चुकी है। मॉल रोड में अगर वाहनों का दबाव कम नहीं हुआ तो लोअर माल तो फिर लंबे टाइम के लिए बंद करना पड़ेगा l
भू वैज्ञानिकों के मुताबिक मॉल रोड पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों से पानी का रिसाव हो रहा है बीते कुछ वर्षो में यहां वाहनों का दबाव भी बड़ा है इसी से रिसाव की समस्या बढ़ रही है।
(चार करोड़ से किया जाएगा क्षतिग्रस्त मॉल रोड का कार्य। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने लोक निर्माण विभाग को सौंपी डीपीआर का ड्रॉप माइक्रो प्लानिंग और सेल्फ ड्रिवन एंकर ट्रीटमेंट से रोका जाएगा भूत )
डीएसबी रोड में बना खतरा :::::::::::::::::::
तो वहीं डीएसबी रोड पर भी भारी भरकम दरार देखने को मिल रही है बीते कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन की ओर से राज भवन मार्ग को बंद कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी इस मार्ग पर वाहन लगातार चल रहे हैं जो एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
एलपीएस (लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल) रोड में पड़े गड्ढे आने जाने वाहनों को दिक्कतों का सामना कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा:::::::::::
तो वही एलपीएस (लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल) रोड के समीप भी रोड पूरी तरह टूट चुकी है स्कूल के मुख्य गेट के समीप पड़े गड्ढों की वजह से स्कूली छात्रों और आने-जाने वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।मॉनसून की शुरुआत होते ही स्कूल प्रबंधन और राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है भारी भरकम गड्ढे पड़ने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ठंडी सड़क में फिर आवाजाही पर लगाई रोक :::::::
नैनीताल: ठंडी सड़क पर मलबा गिरने से आवाजाही पर प्रतिबंध
मालूम हो कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में आई आपदा में ठंडी सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गिरा था, जिस कारण उस पर आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की कवायद के बाद हाल ही में अप्रैल माह में वहां आवाजाही खोल दी गई थी। वहीं, तेज बारिश के चलते नैनीताल की ठंडी सड़क की पहाड़ी पर भूस्खलन होने लगा है। जिससे सड़क की पहाड़ी के ऊपर स्थित डीएसबी कॉलेज के छात्रावास के लिए खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर बैरिकेडिंग लगाकर दोनों ओर से आवागमन को रोक दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग अपनी जान की बाजी लगाकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं।








