डीएसबी परिसर में आज डीन स्टूडेंट वेलफेयर , डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत ने आज कैन फील्ड बाइट्स होस्टल तथा गौरा देवी एवम केपी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज डीन स्टूडेंट वेलफेयर , डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत ने आज कैन फील्ड बाइट्स होस्टल तथा गौरा देवी एवम केपी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया । डीएसडब्ल्यू ने केन फील्ड बॉयज होस्टल में मंडी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा भोजन एवम कमरों , दरी बिछाने का निरीक्षण किया जिससे विद्यार्थियो को दिक्कत न हो । निरीक्षण में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो ललित तिवारी तथा सहायक डीएसडब्ल्यू डॉक्टर गगन दीप होती शामिल रहे । डीएसडब्ल्यू नए गौरा देवी तथा केपी होस्टल में मंडी परिषद के कार्यों का निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए जिससे विद्यार्थी होस्टल में शीघ्र प्रवेश ले सकेंगे । इस दौरान डॉक्टर मोहन लाल , डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर संतोष कुमार , पांडे जी पालीवाल जी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रो पंत ने बताया की 13 अगस्त को 1130 बजे परिसर में एंटी रैगिंग तथा एंटी ड्रग रैली का तथा 14 अगस्त 1130 बजे को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी लोग भाग लेंगे ।इधर वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत राधा बिष्ट की माताजी के निधन पर शोक किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखा गया । इस दौरान विभागाध्यस सहित शिक्षक कर्मचारी एवम विद्यार्थियो ने शोक सभा की ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement