कुमाऊं विश्वविद्यालय में नैक के अगले माह प्रस्तावित रिविजिट के दृष्टिगत शुक्रवार को कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत के निर्देशन में विश्वविद्यालय की टीम ने भीमताल स्थित विभागों का मॉक निरीक्षण किया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय में नैक के अगले माह प्रस्तावित रिविजिट के दृष्टिगत आज कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत के निर्देशन में विश्वविद्यालय की टीम ने भीमताल स्थित विभागों का मॉक निरीक्षण किया। इसके तहत कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने स्वयं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज के आइoक्यूoएoसीo निदेशक प्रो रामानंदन सिंह ने विभागों की तैयारियों को बारीकी से जांचा। परिसर आगमन पर परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह ने कुलपति एवं पूरी टीम का स्वागत किया। टीम ने सभी विभागों तथा छात्रावासों की तैयारियों का जायजा लेकर जरूरी सुझाव दिए। इस दौरान सभी विभागों ने प्रेजेंटेशन के द्वारा विभागीय विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद टीम ने विभागों का निरीक्षण किया और दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण टीम में विश्वविद्यालय के आई क्यू ए सी निदेशक प्रो राजीव उपाध्याय, संकायाध्यक्ष बायोमेडिकल साइंस प्रो सतपाल बिष्ट, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान प्रो संजय पंत, डा गीता तिवारी, डा दीपाक्षी जोशी सहित संकायाध्यक्ष तकनीकी प्रो कुमुद उपाध्याय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीना पांडे, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो अमित जोशी, विभागाध्यक्ष फार्मेसी प्रो अनीता सिंह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो तपन नैलवाल, प्रो अर्चना नेगी साह, डा तीरथ कुमार, डा महेंद्र राणा, डा रिशेंद्र कुमार, डा राजेश्वर कमल कांत, डा हितेश पंत, डा नरेंद्र कुमार, डा अमिता राणा, डा विरेंदर कौर, डा सुमित दुर्गापाल, डा तनुज जोशी, अरविंद जंतवाल, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला शामिल हुए।








