सहायक प्राध्यापक डॉ अलंकार महतोलिया को भारत सरकार के सूचना विभाग द्वारा बी ग्रेड आर्टिस्ट घोषित किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अलंकार महतोलिया को भारत सरकार के सूचना विभाग द्वारा बी ग्रेड आर्टिस्ट घोषित किया गया है। । डॉ अलंकार गायक है तथा नेट(जे.आर.एफ़), यू सेट के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय से पी एच डी है तथा संविदा में तीन वर्षों से संगीत विभाग कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरह है । कूटा की तरफ से प्रोफ ललित तिवारी, प्रो नीलू, डॉ दीपक कुमार, डॉ युगल, डॉ संतोष कुमार, डॉ कुबेर गिनती, प्रौ अनिल बिष्ट , प्रोफ दीपिका गोस्वामी, डॉ अशोक कुमार, एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी ,डॉ एस एस सामंत, डॉ जी सी जोशी, प्रोफ भावना पांडे ,ज्योति कांडपाल, डॉ मीना पांडेय, संगीत विभाग के डॉ रवि जोशी, डॉ गगन होती, डॉ अशोक कुमार, डॉ संध्या, डॉ वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन, एस एम डी सी ने बधाई एवं शुभ कामनाएं दी है ।