पहली बार अशोक पार्किंग का ठेका 51 लख रुपए में नवीन अग्रवाल के नाम पर रहा
Advertisement
नैनीताल। पहली बार अशोक पार्किंग का ठेका नगर पालिका द्वारा किया गया पूर्व में पालिका द्वारा निरस्त करने के बाद पार्किंग को ओपन टेंडर के लिए रखा गया था। जिसके लिए बेस प्राइज 25 लाख रुपये रखी गयी थी। मंगलवार को पार्किंग की निविदा खोली गयो। निविदा उप जिलाधिकारी व प्रशासक केएन गोस्वामी अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा की उपस्थिति में खोले गए l अशोक पार्किंग के लिए कुल 6 निदाएं पड़ी थी l जिसमे नीरज मिश्रा, नैनीताल कंस्ट्रक्शन, प्रदीप सिंह बोरा, उमेश चंद मिश्रा, फरमान अली व नवीन अग्रवाल द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमे नैनीताल कंस्ट्रक्शन, उमेश मिश्रा व फरमान अली के दस्तावेज पूरे नही होने से तीनों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। 51 लाख 61 हजार रुपये में एक साल के लिए नवीन अग्रवाल को दिया गया l
Advertisement
Advertisement