28वे युगमंच होली महोत्सव के तहत शारदा संघ के सहयोग से राग आधारित बैठकी होली में होल्यारों ने अपनी गायकी से किया मंत्र मुग्ध

नैनीताल l 28वे युगमंच होली महोत्सव के तहत शारदा संघ के सहयोग से राग आधारित बैठकी होली में होल्यारों ने अपनी गायकी से किया मंत्र मुग्ध। इस दौरान शारदा संघ द्वारा युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम जी को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाने पर शारदा संघ के प्रोo देवेन्द्र सिंह बिष्ट, चंद्र लाल शाह, हर्षवर्धन भट्ट, रजत शाह, द्वारिका प्रसाद शाह मनोज बिष्ट “गुड्डू” आदि द्वारा सम्मानित किया गया। बैठकी होली में प्रति वर्ष वरिष्ठ होल्यारों को सम्मानित किये जाने की समृद्ध परम्परा के तहत इस वर्ष युगमंच द्वारा नैनीताल के मनोज पांडे एवं मुकुल पंत को सम्मानित किया गया। बैठकी होली में रानीखेत से आए संदीप गोरखा, अल्मोड़ा के ललित कुमार मास्साब, प्रमोद कुमार, हल्द्वानी से हेम सनवाल, नैनीताल के होली गायक सतीश पाण्डे, संतोष पांडे, वीरेंद्र सिंह, अजय कुमार, शानू कुमार, रक्षित साह, पारस, दिल्ली से आए निधि जोशी आदि ने देर रात्रि तक समा बांधा। इस अवसर पर शारदा संघ के पदाधिकारियों सहित बीना साह, लता तिवारी, नारंग मैडम, प्रियंका बिष्ट, दीपक साह, गिरीश भट्ट, दीपक जोशी, हेमंत साह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय कुमार, आनंद बिष्ट, चन्दन जोशी, प्रकाश भट्ट सहित युगमंच टीम के डी के शर्मा, प्रदीप पांडे, नवीन बेगाना, भास्कर बिष्ट, हिमांशु पांडे, मनोज कुमार, रफत आलम, संजय चौंनियाल, आदि उपस्थित थे। तबला और हार्मोनियम में आनंद बिष्ट, हेम शंकर, नवीन बेगाना, संजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, आदि द्वारा भाव विभोर करने वाली संगत दी गई।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement