कांग्रेस के “संगठन सृजन अभियान” के तहत गोवर्धन हाल, नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

नैनीताल l कांग्रेस के “संगठन सृजन अभियान” के तहत गोवर्धन हाल, नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने बताया कि बैठक में ए.आ.सी.सी से नामित जिले के ऑब्जर्वर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे व पीसीसी द्वारा नामित ऑब्जर्वर संदीप सहगल व पुष्कर जैन ने संगठन की मजबूती व नए जिला अध्यक्ष के लिए बंद कमरे में गोपनीय तरीके से नये जिलाध्यक्ष के लिए नगर के कांग्रेस जनों से रायशुमारी करी।बैठक में जिलाध्यक्ष पद के दावेदार भी उपस्थित रहे। बैठक में पालिकाध्यक्ष, नगर से पीसीसी सदस्य,पार्टी से जुड़े तीनों पूर्व पालिकाध्यक्षगण, सभासदगण,नगर कांग्रेस कमेटी व सभी फ्रंटल संगठनों के सभी कांग्रेस जनों ने शिरकत की l

Advertisement