बस्ती संपर्क अभियान के तहत बाल्मिकी मन्दिर हरीनगर तल्लीताल मे चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनी

नैनीताल l बस्ती संपर्क अभियान के तहत शनिवार को बाल्मिकी मन्दिर हरीनगर तल्लीताल मे चौपाल ।लगा कर लोगो की समस्या सुनी जिसमे मुख्य समस्या के रूप मे बल्दियानाला के विषय में चर्चा हुई तथा लोगो से घर घर जाकर संपर्क किया। बल्दियानाले के लिए आई धनराशि के लिए हरीनगर वासियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया। जिसमे मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूर्व जिला महामंत्री दया पोखरियाल, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रोहित भाटिया, सभासद कैलाश रौतेला, युवा मोर्चा महामंत्री रितुल कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य bjym आयुष भंडारी, मंडल मंत्री संतोष,अभय,कमर खान, कमल सिलेलान, सिद्धार्थ मोहित आदि मौजूद रहे।

Advertisement