हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा

नैनीताल l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रातः 11 बजे से धरना कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष विशेष रूप से उत्तराखंड आंदोलन से संबंधित एक पोस्टर प्रदर्शनी भी गांधी मूर्ति के निकट, तल्लीताल, नैनीताल में आयोजित की जा रही है। इस पोस्टर प्रदर्शनी का समय प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। यह ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी इससे पूर्व उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा चुकी है। इस प्रदर्शनी के संचालक गजेन्द्र रौतेला हैं।

Advertisement