आर्यन क्लब अमरोहा व नॉकआउट मुरादाबाद ने जीते मुकाबले

नैनीताल::::::: डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित 97 वी अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप के अंतर्गत शनिवार का पहला मुकाबला हल्द्वानी क्रिकेटर हल्द्वानी व आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा के मध्य खेला गया प्रथम बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी क्रिकेटर ने 19.3 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हुई जिस में सर्वाधिक किशोर ने 40 व प्रभाकर ने 15 रनों का योगदान दिया आर्यन क्लब अमरोहा की ओर से हर्ष और नवीन ने 3-3, चमन ने दो और मयंक ने एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में आर्यन क्लब अमरोहा ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिस में सर्वाधिक गगन ने नाबाद 43 व सोहेब ने 17 रनों का योगदान दिया हल्द्वानी क्रिकेटर्स की ओर से सूरज ने दो करन व सुरेंद्र ने एक-एक विकेट लिया दूसरा मुकाबला एलीगेटर मेरठ और नॉकआउट मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए एलीगेटर मेरठ में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए जिस में सर्वाधिक शांतनु ने 41, ओशो ने 23 रन बनाए नॉकआउट मुरादाबाद की ओर से विकास ने 3 चेतन और विपिन ने 2 व अरबाज में एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में नाक आउट मुरादाबाद ने 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें चेतन ने 86 नाबाद और उज्जवल ने 26 रनों का योगदान दिया एलीगेटर मेरठ की ओर से अमर ने 3 हिमांशु ने एक खिलाड़ी को आउट किया आज के मैच के निर्णायक विनय चौधरी मोहम्मद जावेद गोपाल खेड़ा और सुमित सा जबकि स्कोरर धीरज पांडे कल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच सॉरी क्लब इटावा और ब्राइट क्रिकेट क्लब दिल्ली के मध्य दूसरा मैच एफसीआई दिल्ली और हरीपुरा धमाका क्लब हरिद्वार के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement