चुनौतीयौ पर चिंतन विषय पर गोष्ठी सम्पन्न, बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “ऋषि बोध दिवस” के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।कोरोना काल से य़ह 702 वाँ वेबिनार था। वैदिक प्रवक्ता आर्य रविदेव गुप्त ने कहा कि बदलते परिवेश में हमे अपनी कार्य शैली बदलनी होगी।उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे उदेश्य के लिए कार्य में रूकावटे तो आती ही है।उदेश्य और संकल्प मज़बूत हों तो चुनौतीयों को अवसर में बदला जा सकता है।वैदिक वांग्मय में ऐसे उदेश्य को शिव संकल्प कहा गया है।ऐसे ही मूल शंकर शिव संकल्प के लिए महर्षि दयानन्द बन गए।आइये उनके बोध दिवस पर कुछ शिव संकल्प लेने का हम भी संकल्प लें। कार्यक्रम का कुशल संचालन परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने किया और प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गायिका प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, मृदुल अग्रवाल, ललिता धवन, नरेंद्र आर्य सुमन, महेन्द्र भाई, सुधीर बंसल आदि के मधुर भजन हुए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में एसओजी/मुखानी पुलिस ने 02 शातिर चोर धर-दबौचे, एसपी सिटी ने किया खुलासा, चोरी किये गये आभूषण बरामद,दोनों के विरुद्ध कई मुकदमे हैं दर्ज

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement