सार्वदेशिक सभा की बैठक सम्पन्नदेश भर में आर्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे- स्वामी आर्य वेशयुवाओ को जोड़ने का अभियान चलाएंगे-अनिल आर्य

नई दिल्ली l आर्य समाज की शिरोमणि संस्था में”सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा की अंतरंग बैठक मुख्यालय दयानन्द भवन आसिफ़ अली रोड में सम्पन्न हुई जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए l सभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आर्य वेश ने कहा कि यह वर्ष आर्य समाज की स्थापना का 150 वर्ष चल रहा है इस वर्ष में सभी को संगठन को मजबूत बनाने के लिए कुछ विशेष कार्य करना होगा l
उन्होंने कहा कि आर्य समाज एक आन्दोलन है जिसका देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा. स्वामी जी ने प्रेरणा दी कि सभी अपने अपने क्षेत्र में जाकर जिला व प्रान्तीय सम्मेलन आयोजित करे और नए लोगों को जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाए I आर्य समाज के सिद्धांत व उपलब्धियां बताने के लिए लघु ट्रेक्ट का प्रकाशन करें. आर्य समाज के उद्देश्य आज भी प्रासंगिक हैं जिन्हें आम आदमी तक पहुंचाने की आवश्यकता है l सभा के उपप्रधान व केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवाओं को आकर्षित करने के लिए युवक चरित्र निर्माण शिविरों का आयोजन किया जाएगा साथ ही आर्य समाज, भारतीय संस्कृति से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया और लोगों के सोचने की दिशा बदल डाली.
सभा का संचालन महा मंत्री प्रो. विठ्ठल राव आर्य ने किया l प्रमुख रूप से भंवर लाल आर्य(जोधपुर),वीरजा नंद आर्य ( बेहरोड ), आनंद प्रकाश आर्य (हापुड़), शत्रुध्न आर्य (हरिद्वार), गोबिंद सिंह भण्डारी ( बागेश्वर), स्वामी आदित्य वेश (रोहतक), स्वामी वेदा नंद (गाजियाबाद), महेन्द्र भाई (दिल्ली), संत कुमार आर्य लुधियाना), ओमप्रकाश आर्य ( अमृतसर), सुभाष आपते ( महाराष्ट्र), रामानन्द आर्य (पटना), पूर्ण चंद्र आर्य ( रांची), बहन पूनम-प्रवेश ( रोहतक), राज देव शास्त्री (पलवल), मधुर प्रकाश आर्य, रामकुमार आर्य आदि उपस्थित थे l

यह भी पढ़ें 👉  सीवर लाईन के लिकेज होने से सारी गंदगी सडक़ में बह रही है

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement