इंटरमीडिएट में ऑल सैंट्स कॉलेज की अरूषा तथा हाईस्कूल में सेंट मैरी की हर्षदा ने नगर में पहला स्थान प्राप्त किया

नैनीताल। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) के आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के परीक्षा परिणामों में नैनीताल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहामनवाते हुए स्कूलों तथा नैनीताल का नाम रोशन किया है। शहर के चारों की स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। नगर के प्रतिष्ठित आल सेंट काॅलेज में 10वीं में आस्था साह ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर पहला, तुषिता ने 94 फीसदी अंक पाकर दूसरा जबकि अर्चिशा ने 93.4 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही 12वीं में अरूशा बजाज ने 98.5 फीसदी अंक हासिल कर पहला, मान्या सिंह ने दूसरा व सम्या मित्तल ने 93 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान पाया। वहीं सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज की 10वीं हर्षदा उपाध्याय ने 97.20 फीसदी, रियांशी गुरूरानी ने 96.80 फीसदी और अश्र्लेषा साह ने 96.40 अंक पाकर स्कूल टॉप किया। जबकि 12वीं में दिव्यांशी तिवारी ने 96.50 फीसदी, वैष्णवी साह ने 95.50 फीसदी व फोजीन मलिक ने 95.25 फीसदी अंक पाए। नगर के प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज में 10वीं मेंं अश्वरी गोयल ने 96.1 फीसदी, सजल गंगवार व रूद्र नारायण गुप्ता ने 96 फीसदी और स्पर्श गांधी ने 93.8 फीसदी अंक पाकर स्कूल टॉप किया। जबकि 12वीं में अर्पण घोष ने 97.25 फीसदी, राम कंडेलवाल ने 96.5 फीसदी, पार्थ अग्रवाल ने 95.25 फीसदी अंक पाए।नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉलेज में 10 वीं विपुल जोशी 96.8 फीसदी, राघव अग्रवाल 95.6 फीसदी, डीपीएस बिष्ट ने 95.4 फीसीद अंक पाकर स्कूल टॉप किया। जबकि 12वीं में रजत जोशी व रितिक जोशी व दिव्यांश सिंह सामंत ने 95 फीसदी, बी. हेंडरसन ने 94.25 फीसदी, सौरभ ने 93.5 फीसदी अंक पाए। स्कूलों के प्रधानाचार्यो क्रमश: ब्रेदर जेरम, सिस्टर मंजूषा, अमनदीप संधु व किरन जरमाया ने उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement