बेतालघाट महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने बिखरे

बेतालघाट l लोक संस्कृति के रंग भवाली बेतालघाट महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से संस्कृति के रंग विखेरे गोविंद दिगारी खुशी दिगारी कौशल पांडे रमेश उप्रेती राकेश पनेरु ने अपनी लोक गायन से बड़ी देर रात तक दर्शकों को वाधे रखा इन लोक कलाकारों के गीतों में पहाड़ी जनमानस व संस्कृति की बेहतरीन ढ.ग से रखा इसके साथ ही प्रसिद्ध लोग गाथा रानी वौराणी में कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अभियान अभिनय से दर्शकों को को मंत्र मुग्ध कर दिया बेतालघाट महोत्सव की थीम सॉन्ग को भी लोगों ने बहुत साराहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कहा कि बेतालघाट में इतने बड़े और भव्य स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महोत्सव के आजको की बहुत बड़ी सफलता है इस महोत्सव के दौरान लोगों को अपनी संस्कृति को गहराई से पहचान का मौकामिलेगा इस अवसर पर कार्यक्रम समिति के राहुल अरोड़ा हाई कोर्ट नैनीताल मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत भाजापा पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र ढीला हरीश भंडारी गणेश सिंह बोरा शुभम कुमार जगमोहन जलाल मनमोहन रौतेला शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement