आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस विमेंस कलेक्टिव द्वारा नैनीताल के समीप ग्राम घूघूखान में महिलाओ हेतु एक माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है
नैनीताल l एक बार फिर नई ऊर्जा उत्साह उमंग के साथ आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस विमेंस कलेक्टिव अपने वार्षिक कलैंडर के साथ अपने नए कार्य योजना के साथ अपने नववर्ष की शुरूवात करते हुए नैनीताल के समीप ग्राम घूघूखान में महिलाओ हेतु एक माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है महीने भर के प्रशिक्षण के बाद उन्हें मशीन प्रदान की जाएगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध कर सके। पूरे प्रषिक्षण को समूह द्वारा संचालित किया जायेगा और। निगरानी रखी जायेगी। साथ ही समूह द्वारा 19 तारीख को होने वाले मतदान के कारण मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमे सभी लोगो को उनके मतदान के महत्व को समझाया गया।सभी को यह समझाया गया कि ।हर एक व्यक्ति का वोट कितना कीमती है और यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समूह के सभी सदस्यों रेशमा टंडन ,कविता जोशी, सुनीता वर्मा प्रेमलता संगीता शाह , पूजा शाही, कविता सनवाल।,सिम्मी अरोरा, पूजा मलहोत्रा,मंजू नेगी ,सोनी अरोरा,किरण टंडन,ज्योति मेहरा ,बीना शर्मा,रीना सामंत ,कविता गंगोला, शिखा शाह,मंजू बिष्ट,उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा, वन्दना मेहरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट बिमला कफ्लाटिया,संध्या तिवारी , मंजू सनवाल,सोमा शाह जी का योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंबिका जी एवं ज्योति जी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज बिष्ट का विशेष योगदान रहा।