मनमाना किराया वसूल रहे हैं टैक्सी संचालक

नैनीताल। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद टैक्सी संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। मनमानी पर उतारू टैक्सी संचालक 100 रुपये की जगह पर 300 से लेकर 400 रुपये तक यात्रियों से वसूल रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद नगर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद से टैक्सी संचालकों ने मनमानी वसूली शुरू कर दी है। हल्द्वानी से नैनीताल तक रोडवेज बस का किराया, जहां सिर्फ 65 रुपये है वहीं टैक्सी संचालक 200 से लेकर साढ़े तीन सौ रुपये तक वसूल रहे हैं। अब तक 100 रुपये प्रति सवारी किराया लेने वाले टैक्सी संचालक अब दिन के समय 300 से 400 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर मूसाताल मैं डूबने से दो पर्यटकों की मौत

रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि टैक्सी संचालकों के द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है तत्काल तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर के द्वारा टैक्सी संचालक जुल्फिकार सुखाताल निवासी का 500 रुकए का चालान किया और सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया

Advertisement