छोटे-बड़े व्यवसायी ई-नगर सेवा पोर्टल पर करें पंजीकरण
नैनीताल l पालिका ने शहर के सभी छोटे और बड़े व्यवसायियों से अपील की है कि वे ई-नगर सेवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। यह कदम शहर में व्यवसाईक गतिविधियों की बेहतर निगरानी और प्रबंधन के उद्देश्य से उठाया गया है। ई-नगर सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने से व्यवसायियों को कई लाभ होंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद, शहरवासियों को एक क्लिक के माध्यम से दवा, राशन, और अन्य सभी प्रकार की दुकानों की जानकारी और उनकी लोकेशन आसानी से उपलब्ध होगी। इससे न केवल खरीदारी में सुविधा होगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अवैध दुकानों की जानकारी पालिका के पास रहे। इस पहल से पालिका को भी अवैध व्यापारिक गतिविधियों की निगरानी रखने में मदद मिलेगी, जिससे शहर में अनुशासन और व्यवस्था बनी रहेगी। व्यवसायियों को ई-नगर सेवा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए अपनी व्यवसायिक जानकारी अपडेट करनी होगी, ताकि शहर के सभी व्यापारिक संसाधनों की एक स्पष्ट तस्वीर पालिका के पास हो सके। इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए व्यवसायियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो कि अब बहुत ही सरल और सुविधाजनक है। पालिका ने सभी व्यवसायियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ताकि शहर में व्यवस्थित और सुगम सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। ईओ पूजा चन्द्रा ने शहर के सभी छोटे बड़े व्यवसायियों से पंजीकरण करवाने की अपील की है।सभी व्यापारी ई नगर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।