डी एस बी परिसर के छात्र अनुभव तिवारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विभाग में एम एस सी में कुलपति गोल्ड मेडल हासिल किया है

नैनीताल l डी एस बी परिसर के छात्र अनुभव तिवारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विभाग में एम एस सी में कुलपति गोल्ड मेडल हासिल किया है । अनुभव ने 8.31 सीजीपीए हासिल किया । बचपन से ही मेधावी अनुभव ने बी एस सी तथा एम एस सी दी एस बी परिसर से पूर्ण की । डी एस डब्लू प्रॉफ संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ,उन्नत भारत अभियान के संयोजक प्रॉफ अनिल बिष्ट तथा संगीतकार डॉ गगन होती ने अनुभव को कुलपति गोल्ड मेडल ,प्रमाण पत्र तथा डिग्री प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है । अनुभव भविष्य की तैयारी में आज लखनऊ में स्व अध्ययन कर रहे । अनुभव वन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ आशीष तिवारी के पुत्र है।

Advertisement