घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा है एंटी टोबैको कैंपेन

Advertisement

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एंटी टोबैको वीक चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा पूरे जिले में बच्चों और लोगों को टोबैको और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जा रहा है। आज संस्था द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एंचोली में बच्चों को जागरूक किया गया। संस्था की प्रेमा सुतेरी द्वारा बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए । बालक बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भी बात की गई। संस्था के काउंसलर्स द्वारा बच्चों को नशे और तंबाकू से दूर रहने के उपाय और उस से होने वाले नुकसान भी समझाए गए। उन्होंने बताया की कैसे जहर बन कर नशा हमारे जीवन को समाप्त कर देता है। संस्था अध्यक्ष ने बताया की एंटी टोबैको कैंपेन में संस्था द्वारा पर हफ्ते अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा की बच्चे हमारा भविष्य हैं और उन्हें जागरूक करना पूरे समाज को जागरूक करने जैसा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी वल्दिया जी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने को कहा गया ।इस मौके पर संस्था के गिरीश चंद्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी वाल्दिय शिक्षकगण और अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement