एक और महिला गुलदार का बनी निवाला

नैनीताल : नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पहाड़ों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है । नैनीताल से 50 किलोमीटर धारी क्षेत्र के खुटिया खाल देव स्थल के समीप रविवार की सुबह गुलदार ने क्षेत्रीय निवासी गंगा देवी 35 वर्ष को अपना निवाला बना लिया । गंगा देवी जंगल में घास काटने गई थी।इस दौरान गुलदार महिला पर घात लगाए बैठा था मौका पाकर उसने महिला को पकड़ लिया और घसीट कर जंगल की तरफ ले गया उसके बाद शोर गुल किया तथा गांव वालों को सूचना दी तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिसकर्मियों को दी सभी ने संयुक्त रूप से खोजबिन शुरू की काफी खोज भी करने के बाद महिला का शव जंगल में बरामद किया गया इसके बाद शव को वन विभाग पुलिस व राजस्व की टीम ने कब्जे में लिया पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है क्षेत्र में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्यप्त किया ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है। इससे पहले बीते वर्ष 26 दिसंबर को धारी के दिनी तल्ली में हेमा बर्गली को गुलदार ने मारा था। टिकट 30 दिसंबर को खन्स्यु के चमोली गांव में गुलदार ने चारा और लकड़ी लेने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया था