नैनीताल के मां पाषाण देवी मंदिर का वार्षिक उत्सव 19 से शुरू होगा

नैनीताल l नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर का वार्षिक उत्सव 19 से 21 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय धार्मिक समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान अखंड रामायण पाठ, पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। वार्षिक उत्सव के दौरान मंदिर को विद्युत मालाओं से सजाया जाएगा l पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 19 जनवरी को सुबह 8 बजे गणेश पूजन, शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक से होगा। शाम 7 बजे मां पाषाण देवी की पंच आरती होगी। मंगलवार 20 जनवरी को गणेश पूजन, पंचांग कर्म, रामचंद परिवार पूजन तथा अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। बुधवार 21 जनवरी को अखंड रामायण की पूर्णाहुति के बाद 1 बजे कन्या पूजन किया जाएगा।2 बजे से भंडारा शुरू होगा। मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट ने अधिक से अधिक भक्तों से धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने की अपील की है l