प्रदेश भर में करवा चौथ की छुट्टी घोषित


नैनीताल। प्रदेश में करवा चौथ के अवसर पर शासन की ओर से एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि यह छुट्टी महिलाओं के लिए प्रभावी होगी। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से आदेश जारी किया गया है।
आदेश में कहा गया है, कि राज्यपाल उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, शासकीय प्रतिष्ठान में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व के लिए 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की जाती है।

Advertisement