जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सभागार नैनीताल में गुरुवार को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में रुपरेखा तैयार की गई।
नैनीताल l जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सभागार नैनीताल में गुरुवार को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में रुपरेखा तैयार की गई।
प्रशासनिक अधिकारी बीएस देवड़ी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रमुख राजकीय भवनों के प्रकाशीकरण की 25 और 26 जनवरी को सांयकाल 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। साथ ही 25 और 26 जनवरी को सुबह 6 से रात्रि 11 बजे लाउडस्पीकर के माध्यम से देश भक्ति और देश प्रेम गीतों का प्रसारण किया जाएगा। 26 जनवरी को जनपद के मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में सुबह 9:30 बजे झंडारोहण किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी तक समस्त शासकीय विभागों/स्थानीय निकायों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा।
बताया कि नैनीताल में गोलघर मल्लीताल से गांधी चौक, हल्द्वानी में रामलीला मैदान से मुख्य मार्ग, शहीद चौक आदि सभी जगहों में सुबह 8 बजे से प्रभात फेरी शुरू की जाएगी। तल्लीताल स्थित गांधी चौक, दर्शन घर पर डा. अम्बेडर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी और मल्लीताल स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत मूर्ति में माल्यापर्ण सुबह 10:30 बजे से शुरु किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका नैनीताल के अधिकारियों को पार्क और अन्य स्थानों मालाओं और साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बताया कि मल्लीताल फ्लैट में सुबह 11 बजे से पुलिस परेड शुरु होकर 12:30 बजे समाप्त की जाएगी। जिसमें पुलिस परेड के साथ एनसीसी, होमगार्ड एवं आर्मी स्काउट अपनी सहभागिता निभाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर तीन बजे से समस्त नगर पालिका, पंचायत हाल में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिन तक छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल जू में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान एपीडी चंद्र फर्त्याल, एसीएमओ डा. संजीव खर्कवाल, ईई यूपीसीएल एस के सहगल, एई डीएस बिष्ट, वनक्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बोरा, प्रधान सहायक नगर पालिका भीमताल ललिता भट्ट आदि मौजूद रहे।