जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में रुपरेखा तैयार की गई

नैनीताल l जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में रुपरेखा तैयार की गई।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी राजकीय भवनों को लाइट आदि से सजाया जाएगा जो दिनांक 25 और 26 जनवरी को सांयकाल 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। साथ ही 25 और 26 जनवरी को सुबह 6 से रात्रि 11 बजे लाउडस्पीकर के माध्यम से देश भक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। 26 जनवरी को जनपद के मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में सुबह 9:30 बजे झंडारोहण किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई जाएगी और समस्त शासकीय विभागों, स्थानीय निकायों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। बैठक में अवगत कराया कि 24 जनवरी को सभी जनपदीय कार्यालय अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब की दुकान बंद रहेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद अंतर्गत स्थित कारागार में स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाने के निर्देश दिए। स्वच्छता के दृष्टिगत नगर निकायों को सिंगल यूज प्लास्टिक, खुले में कूड़ा न फेंकने और खुले में न थूकने आदि का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में बताया कि नैनीताल में गोलघर मल्लीताल से गांधी चौक, हल्द्वानी में रामलीला मैदान से मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चौक तक, भीमताल आदि सभी जगहों में सुबह 08:00 बजे से प्रभात फेरी आयोजन किया जाएगा। तल्लीताल स्थित गांधी चौक, दर्शन घर पर डा. भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी और मल्लीताल स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत मूर्ति में माल्यापर्ण सुबह 10:30 बजे से शुरु किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका नैनीताल के अधिकारियों को पार्क और अन्य स्थानों मालाओं और साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की अवसर पर जिला पर्यटन विभाग, जिला विकास अधिकारी, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आपदा प्रबंधन, जिला पंचायत अधिकारी, ग्राम्य विकास, दुग्ध विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, वन विभाग आदि विभागों के माध्यम से देशभक्ति और जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार से संबंधित झांकियां निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि मल्लीताल फ्लैट में सुबह 11:00 बजे से पुलिस परेड शुरु होकर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें पुलिस परेड के साथ एनसीसी, होमगार्ड एवं आर्मी स्काउट अपनी सहभागिता निभाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर तीन बजे से समस्त नगर पालिका, पंचायत हाल में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिन तक छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नैनीताल जू में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक, उप जिलाधिकारी मोनिका, एसई लोक निर्माण विभाग, ईओ नगर पालिका नैनीताल, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जिला अध्यक्ष यूकेडी, सदस्य राम सेवक सभा, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन नैनीताल, कार्यालय मंत्री भाजपा, मण्डल मंत्री भाजपा आदि अन्य उपस्थित रहे।








