श्री राम सेवक सभा में नैनीताल के नागरिकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा में नैनीताल के नागरिकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें महत्वपूर्ण सुझाव आए । बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी तथा प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया । बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विमल चौधरी तथा नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष को सामाजिक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया तथा उन्हें मां की चुन्नी तथा मां नंदा सुनंदा का चित्र भेट कर आभार व्यक्त किया गया। बैठक में विधायक सरिता आर्य ने कहा कि महोत्सव में मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाती है । सभी को बधाई तथा स्वस्थ रहने की कामना की । नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि इस वर्ष सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा सभी दुकान वालों को कूड़ा एकत्र करने किए कट्टे दिए जाएंगे । झोले होटल एसोसिएशन नैनीताल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे । यशपाल रावत ने की इस वर्ष अमरूद , तेजपत्ता चुरा के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे । बैठक पालिका अध्यक्ष ने कहा कि डोला भ्रमण अंत में नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी कूड़ा निस्तारण करेगी ।बैठक को जीत सिंह आनंद ,बहादुर सिंह बिष्ट ,अमरजीत सिंह , जगदीश लोहनी ,यशपाल रावत , ,विमल चौधरी ,दिग्विजय सिंह ,शैलेन्द्र मेलकानी , मंजू बिष्ट ,जगदीश लोहनी , प्रदीप जेठी, मनमोहन सिंह , ने भी विचार रखे । बैठक में यह भी तय हुआ कि सफाई के साथ प्रसाद वितरण की विशेष व्यस्त रहेगी तथा सभा ने सभी को 28 अगस्त से 5 सितंबर तक के सभी कार्यक्रमों में सभी को आमंत्रित किया है । महोत्सव प्रांगण की सुरक्षा सी सी टीवी से की जाएगी । विधायक सरिता आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भी महोत्सव में भाग लेंगे ।बैठक में विमल चौधरी ,बिमल सह ,राजेंद्र बिष्ट ,केदार सिंह राठौर ,खुशहाल सिंह कार्की ,एडवोकेट मनोज साह ,ललित साह ,देवेंद्र लाल साह ,राजेंद्र लाल सह ,दिनेश भट्ट ,हरीश राणा ,डॉ मनोज बिष्ट , मोहित लाल साह ,धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement