तल्लीताल स्थित एक निजी होटल में जिला बॉक्सिंग संघ की एक आवश्यक बैठक अयोजित हुई

नैनीताल l तल्लीताल स्थित एक निजी होटल में जिला बॉक्सिंग संघ की एक आवश्यक बैठक अयोजित हुई। बैठक में जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण की अध्यक्षता और सचिव नवीन टम्टा की उपस्थिति में बॉक्सिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने पर चर्चा की गई। नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में 29 अक्टूबर से एलीट महिला अखिल भारतीय फेडरेशन कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें, ऊत्तराखण्ड समेत देशभर की बारह टॉप टीमें भाग ले रही हैं। बताया कि खिलाड़ियों के वेरिफिकेशन, वेट होने और ड्रॉ बनने के बाद 30, 31, 1 और 2 नवंबर को बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी टीम और ऑफिसियल 29 अक्टूबर को पहुचेंगे और तीन नवंबर को विदा होंगे।
बैठक में खिलाड़ियों की सुविधाओं पर गहनता से विचार किया गया। उनके शहर में पहुंचने, रहने, खाने, गाइड करने आदि के लिए विभिन्न टीम बनाई जा रही हैं। बैठक में अंतराष्ट्रीय आर.जे. देवेंद्र सिंह जीना, टेक्निकल ऑफिसियल भगवत सिंह रावत, बॉक्सिंग कोच अजय कुमार, पुष्पा कार्की धर्मवाल, रणजीत थापा, दीपक सिंह भंडारी, आयोजक सचिव कमल जगाती आदि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में अयोजन को सफल बनाने के लिए प्रण लिया।