कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की एक कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में किया गया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की एक कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में किया गया l जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा कुछ समय पूर्व किए गए स्थानांतरण पर घोर आपत्ति व्यक्त की गई कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद रावत एवं सचिव दीपक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ द्वारा बताया गया कि संगठन द्वारा विश्वविद्यालय को दिए गए मांग पत्रमें विश्वविद्यालय में स्थानांतरण हेतु एक पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाए जाने की मांग की गई है इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के समस्त विभाग में अनुभागों में एक सस्थानिक ढांचा बनाए जाने की मांग भी पिछले 4 वर्षों से लंबित है इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्थानांतरण मनमानी रूप से किए गए जिस पर संगठन द्वारा आपत्ति दर्ज की गई आज आयोजित बैठक में जानकारी दी की स्थानांतरण करने के उपरांत विश्वविद्यालय के परिसरों में कहीं अनुभाग में समस्त कर्मचारी एक साथ स्थानांतरित कर दिए गए जिसके चलते वेतन आहरण की समस्या उत्पन्न हुई है उसके अतिरिक्त कहीं कार्यालय में कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है अधिकारियों ने बताया कि उक्त संगठन के पत्र के आधार पर माननीय कुलपति जी द्वारा 6 मार्च को एक आवश्यक बैठक निश्चित की गई है जिसमें उक्त विषय पर चर्चा की जाएगी आज आयोजित बैठक में डीएसबी परिषद के अध्यक्ष गणेश बिष्ट उपाध्यक्ष राजेश बिनवाल सचिव राजेंद्र ढैला भीमताल परिसर के अध्यक्ष भगवान चन्द्र धयानी उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह करायत पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला दीपक बिष्ट तारा सिंह नवल किशोर जयप्रकाश मिश्रा नंदा वल्लभ पालीवाल आदि शामिल हुए l