श्री राम सेवक सभा में हिंदू सम्मेलन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई
नैनीताल l श्री राम सेवक सभा में हिंदू सम्मेलन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिंदू सम्मेलन हेतु समिति की घोषणा श्री राम सनातनी विराट हिंदू सम्मेलन समिति का नाम रखा गया। सम्मेलन की 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे श्री राम सेवक सभा मैं किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष डा ललित तिवारी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित, मंत्री अनिल ठाकुर , संयोजक जगदीश बवड़ी, सह संयोजक गिरीश जोशी , कोषाध्यक्ष भरत भट्ट, विवेक वर्मा, सह संयोजिका सुषमा साह, लता, सुमन साह, जीवंती भट्ट, प्रेम करेत एवं 35 लोगो की समिति गठित की गई।








