आल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की एक आवश्यक बैठक संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई

नैनीताल l मंगलवार को आल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई l संस्था के द्वारा विगत छह माह से कराए जा रहे ब्यूटीशियन कोर्स के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है यह कार्यक्रम 19 अक्टूबर को नैनीताल क्लब मैं दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट होंगे l बैठक में मुन्नी तिवारी, मंजू कोटलिया , सचिव प्रीति शर्मा, उपाधक्ष सावित्री सनवाल ,जॉइन सेक्रेटरी दया बिष्ट, गज़ाला कमाल, सरस्वती खेतवाल, रेखा त्रिवेदी, तारा बोरा, मीनू बुधलाकोठी, तारा राणा, नंदिनी पंत, आफरीन आदि उपस्थित रहे |

Advertisement