जनहित संस्था नैनीताल की एक आवश्यक बैठक मल्लीताल मे आयोजित की गयी।

नैनीताल l जनहित संस्था नैनीताल की एक आवश्यक बैठक मल्लीताल में अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। संस्था के मीडिया प्रभारी के ए गौरव बब्बी के अनुसार संस्था के उपाध्यक्ष अशोक साह द्वारा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बताया गया कि राजकीय बी.डी. पाण्डे जिला (महिला) चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संस्था द्वारा पूर्व में उच्च न्यायालय नैनीताल में जो याचिका दायर की गई थी, दिनांक 23.07.24′ को न्यायालय द्वारा याचिका का निस्तारण करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अव्यवस्थाओं के सुधार में कोई कमियाँ रह गई हों तो वे राज्य सरकार को अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं। इसी क्रम में संस्था द्वारा एक प्रत्यावेदन राजकीय बी.डी.पांडेय जिला (महिला) चिकित्सालय की समस्याओं के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग देहरादून को भेजा जा रहा है, ताकि शासन द्वारा बी.डी. पांडेय जिला (महिला) चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के निराकरण के सम्बन्ध में गम्भीरता पूर्वक विचार कर कठोर कार्रवाई की जा सके, जिससे आमजन को स्वास्थ्य के उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस प्रकरण पर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया गया कि यदि शासन स्तर पर यथा समय कोई कारवाई नहीं की गयी तो इस संबंध में अग्रिम कारवाही करने के लिए संस्था को विचार करना होगा। बैठक में संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के अलावा उपाध्यक्ष अशोक साह, महासचिव महेश चंद्र आर्य, उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या साह, कोषाध्यक्ष मनोज सनवाल, रीता बिष्ट संगठन मंत्री वकिल उद्दीन, मीडिया प्रभारी के ए गौरव बब्बी, भुवन कुमार आर्य, बी डी तिवाड़ी, अमित रस्तोगी, प्रमोद सचदेवा, नन्द लाल, नफीस अहमद इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान से घूमने आए पर्यटक, बच्ची के गुम हो जाने से हो गए थे परेशान,नैनीताल पुलिस के सीपीयू कर्मियों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लौटाई चेहरे की मुस्कान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement