एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
देहरादून l प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन पर राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला देहरादून में कॉलेज के समर कैंप जो की पर्यावरण क्लब के वॉलिंटियर्स के लिए लगाया गया है, इस कैंप में पर्यावरण वॉलिंटियर्स हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा नशे के दुष्प्रभाव से हमारे शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में भी पर्यावरण वॉलिंटियर्स को बताया गया। वॉलिंटियर्स को टोल फ्री नंबर 1930 का कब-कब आपको प्रयोग करना है के बारे में भी बताया गया इसके साथ-साथ पर्यावरण बोलटियर्स को विशेष रूप से मनाने माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 होने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई तथा इस लोक अदालत के पंपलेट बांटे गए एव उन्हें बताया गया कि आप इन पंपलेटस को अपने-अपने क्षेत्र में चिपका देंगे तथा लोगों को इस लोक अदालत बारे में जागरूक भी करेंगे,
इस अवसर पर 25 पर्यावरण वॉलिंटियर्स तथा पर्यावरण क्लब के इंचार्ज आनंद सिंह रावत के साथ-साथ तीन अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।