इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में वुडब्रिज स्कूल तथा बालिका वर्ग में एमएल शाह बालिका विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया

नैनीताल l जिमखाना व डीएसए के तत्वावधान में खेली जा रही इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को बालिका तथा बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें बालक वर्ग में वुडब्रिज स्कूल तथा बालिका वर्ग में एमएल शाह बाल विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया l बालिका वर्ग में प्रतियोगिता की बैस्ट सूटर मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर की गौरवी, बैस्ट रिबाउंड्रर आल सेन्टस कालेज की सूर्याशि, बैस्ट डिफेंडर मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर की चेतना रहीं बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर की प्रेमजोत रही l बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में वुडब्रिज स्कूल ने प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर को 48-35 अको से हराया इसमें बैस्ट शूटर वुडब्रिज स्कूल के तन्जिग बैस्ट रिबाउंड्रर प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर के मानिक, बैस्ट डिफेंडर प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर के रक्षित एवं बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वुड ब्रिज स्कूल के मल्लम बालिका वर्ग के फाइनल में मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर ने आल सेन्टस कालेज को 38 -14 अंको से पराजित किया l प्रतियोगिता के समापन मौके पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिडला विद्मा मन्दिर अनिल शर्मा ने पुरस्कार वितरण किया, विशिष्ट अतिथियों में प्रबंधक मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर के विनय साह, चेयरपर्सन अमिता साह,वुड ब्रिज स्कूल के प्रबंधक विनय कर, प्रधानाचार्य अनिता कर, प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर केउमेश शर्मा का डी एस ए महासचिव अनिल गडिया एव भुवन बिष्ट, आयोजक सचिव हरीश जोशी ने प्रतीक चिह्न भेट किये मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिडला विद्मा मन्दिर श्री अनिल शर्मा जी ने पुरस्कार वितरण किया, विशिष्ट अतिथियों में प्रबंधक मोहन लाल साह बाल विदया मन्दिर के विनय साह, चेयरपर्सन अमिता साह,वुड ब्रिज स्कूल के प्रबंधक विनय कर, प्रधानाचार्य अनिता कर, प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर केउमेश शर्मा का डी एस ए महासचिव अनिल गडिया एव भुवन बिष्ट, आयोजक सचिव हरीश जोशी ने प्रतीक चिह्न भेट किये निणाऀयक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, नितीश थापा स्कोरर हेमंत राणा,राजीव गुप्ता,तरुण, फैजान, दीपक कुमार, रहे, गणमान्य नागरिकों में डी.एस.ए.महासचिव अनिल गडिया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, भुवन बिष्ट गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद से संचालन नवीन पांडे ने किया l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement