अमित दत्त बने नैनीताल मंडल के नए प्रवर डाक अधीक्षक

नैनीताल l भारतीय डाक सेवा के 2020 बैच के अधिकारी अमित दत्त को नैनीताल डाक मंडल का प्रवर अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने सोमवार को अपने नए पद का आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
नए प्रवर अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालते हुए श्री अमित दत्त ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, विशेषकर पिछड़े और कम आय वाले वर्ग तक डाक विभाग की सेवाओं को पहुंचाना है। इसके साथ ही, वे डाक विभाग द्वारा एक ही छत के नीचे प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं को व्यापक बनाने का भी प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश पाण्डेय, डाक निरीक्षक रामनगर हेमन्त यादव, डाक निरीक्षक रुद्रपुर ऋषभ परगई, IPPB नैनीताल शाखा प्रबंधक दीपक गैरोला तथा IPPB रुद्रपुर शाखा प्रबंधक गोविन्द सिंह तोमर सहित मंडलीय कार्यालय नैनीताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement