स्ट्रोक के मरीज को ले जा रही 108 अधर में खराब, बीडी पांडे अस्पताल से बुलानी पड़ी एम्बुलेंस
नैनीताल। स्ट्रोक के मरीज को नैनीताल से हल्द्वानी ले जा रही 108 एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। दूसरी 108 आने से पहले आनन फानन में बीडी पांडे से एम्बुलेंस बुलाकर मरीज को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। बता दें कि नैनीताल जनपद में 108 की खामियों का खामियाजा मरीजों को झेलना पड़ रहा है। कई बार 108 राह चलते खराब हो जाती हैं। इधर सोमवार को भी एक मरीज को 108 के खराब होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिटरिया निवासी 69 वर्षीय निर्मला बिष्ट की तबीयत बिगड़ने के चलते परिजन बीडी पांडे अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉ. दीपिका लोहनी ने उनको प्राथमिक उपचार दिया। उन्होंने बताया कि मरीज को स्ट्रोक आया था उनका बीपी बहुत हाई था। ब्रेन हैमरेज की संभावना को जताते हुए एमआरआई कराने के लिए उनको रेफर किया गया। जिसके बाद नैनीताल की 108 एम्बुलेंस से आक्सीजन पर मरीज को हल्द्वानी ले जाया गया। लेकिन एम्बुलेंस हनुमानगढ़ के समीप पहुंची ही थी कि वह खराब हो गई। जिसके बाद भवाली से 108 को बुलाया गया। लेकिन मरीज की हालत गंभीर होने के चलते बीडी पांडे अस्पताल से एम्बुलेंस को बुलाया गया। जिसके बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान मरीज और उसके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मामले में 108 के डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने बताया कि 108 के टायर के बैरिंग में खराबी आ गई थी। जिसके चलते 108 आगे नहीं जा सकी।