जल संस्थान की वैकल्पिक पाइप लाइन फटी-दोपहर से मॉल रोड के होटलों में पेयजल आपूर्ति ठप-पाइप लाइन में वेल्डिंग का काम जारी

नैनीताल। गुरुवार को सीआरएसटी के पास जल संस्थान की पाइप लाइन फटने के कारण लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई है।
पाइप लाइन फटने के कारण बिडला क्षेत्र, ज़िला पंचायत क्षेत्र और मॉल रोड क्षेत्र में दोपहर से पानी नहीं आया है।
जिसके कारण होटलों और स्थानीय लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति ठप है।
जल संस्थान की ओर से पाइप लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
…………………….
जल संस्थान के सहायक अभियंता डीएसए बिष्ट का कहना है कि सीआरएसटी के पास वेल्डिंग वाली वैकल्पिक पाइप लाइन में लीकेज आ गया था जिसे सही करवाने का काम किया जा रहा है। और वोल्टेज कम होने के कारण पंप सही से नहीं चल पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो के सकुशल आयोजन तथा आगामी वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत गोलापार स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधीनस्थों को प्रभावी प्रबंध के दिए निर्देश, साथ ही राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित, दी बधाई

…………………….
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट का कहना है कि सीआरएसटी के पास जल संस्थान की पाइप लाइन फट गई है जिस कारण दोपहर से होटलों में पानी नहीं चला है, जल संस्थान की ओर से नौ बजे तक पानी आने की बात की जा रही है।अगर सुबह तक पानी नहीं चला तो होटलों की बुकिंग कैंसिल करवानी पड़ सकती है और कमरे भी ख़ाली करवाने पड़ेंगे।

Advertisement